अरविन्द कुमार “मुन्ना” का जन्म १ दिसम्बर १९५७ में कटहरा, सुलतानगंज भागलपुर में हुआ है। उन्होंने अंग्रेजी में बी०ए० करने के बाद बी०पी०एड० (अमरावती), सी०सी०वाई० (अमरावती), सी०एम०जूडो (विदर्भ) और एडवांस स्काउट मास्टर (बिहार) का कोर्स भी किया है। उनको बचपन से ही लेखन में रूचि थी। उन्होंने अपनी पूरी कामकाजी करियर लेखन और अध्यापन को समर्पित कर दिया। उनके जीवन का उद्देश्य आदर्श एवं लोक कल्याण नागरिक बनाना रहा। वह विभिन्न साहित्यिक संगठनों के सक्रिय सदस्य भी हैं। अंगिका साहित्य के विकास में भी उनका योगदान सराहनीय है।
रचनायें: अमीर-गरीब (नाटक), सकल्प (नाटक), जय श्री राम काम तमाम (नाटक), देवीलाल (कहानी) और शेक्सपीयर के नाट्य-साहित्य में प्रेम (निबन्ध) ।